पलामू, जनवरी 28 -- मेदिनीनगर। बकायादारों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई के क्रम में सोमवार को शहर के 16 दुकानों को सील कर दिया गया है। मुख्य बाजार क्षेत्र में 12 एवं कचहरी रोड में 4 दुकानों को सील किया गया। नगर प्रबंधक समिता भगत के नेतृत्व में सभी 16 दुकानों को सील किया गया है। इन दुकानों के खिलाफ दो लाख 77 हजार 928 रुपये बकाया है। इसके पूर्व 25 जनवरी और 10 जनवरी को भी बकायेदारों के विरूद्ध कार्रवाई किया गया था। मेदिनीनगर नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने सभी बकायादारों से 31 मार्च तक बकाया जमा करने की अपील की है। बकाया रहने पर संबंधितों के दुकानों को सील करने की कार्रवाई की जायेगी। इधर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन ने निर्देशानुसार शहर में विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी लगाया गया है। इसके तहत रविवार की रात में शहर के कोयल रिवर फ्रंट पर असामाजिक ...