पलामू, नवम्बर 16 -- मेदिनीनगर। शहर के हमीदगंज स्थित राजाभाऊ स्मृति परिसर में रविवार को हुई अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की पलामू जिला कमेटी की बैठक में 16 दिसंबर को 1971 के भारत-पाक युद्ध में ऐतिहासिक जीत की स्मृति में विजय दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि परिषद का प्रतिनिधि मंडल हाल में पलामू के उपायुक्त से मुलाकात कर कार्यालय उपलब्ध कराने, जिले में सीएसडी कैंटीन और जिला सैनिक बोर्ड स्थापित कराने का अनुरोध किया है। रक्षा मंत्री को पत्र भी प्रेषित किया है। ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक के लिए भूमि अधिग्रहण जल्द कराने, पोलपोल स्थित शहीद स्मारक की सफाई-रंगाई और शहर सीमा में नया शहीद स्मारक बनाने की मांग भी रखी गई। बैठक में दयाशंकर शर्मा, समता प्रसाद शर्मा, हरिहर तिवारी आदि उपस्थित रहे...