टिहरी, सितम्बर 14 -- महादेव क्रिकेट क्लब की ओर व समाज कल्याण विभाग के नशा मुक्त भारत अभियान के सहयोग से बौराड़ी स्टेडियम में 16 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ। टूर्नामेंट के उद्धघाटन मैच में हिंडोलाखाल खास पट्टी 11 की टीम विजेता रही। बौराड़ी स्टेडियम में जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण ने रिबन काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। टूर्नामेंट का पहला मैच हिंडोलाखाल खास पट्टी 11 व जाखणीधार लिटिल मास्टर टीमों के बीच खेला गया। जाखणीधार की टीम ने टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। हिंडोलाखाल खास पट्टी 11 की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 126 बनाएं। जवाब में जाखणीधार की टीम मात्र 46 रन पर ऑल आउट हो गई। दूसरा मैच कोटेश्वर क्लब व हिंडोलाखाल खास पट्टी 11 के बीच खेला गया। कोटेश्वर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 126 बनाएं। वहीं हिंडोलाख...