हापुड़, नवम्बर 5 -- हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित नवीन मंडी में दुकान लगाकर पटाखे बेच रही महिला को रुपये व कागजातों से भरा बैग चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। अब पुलिस ने 16 दिन बाद महिला की तहरीर पर चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गढ़ रोड स्थित मोहल्ला गीता कॉलोनी निवासी अंजू ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों से अनुमति लेकर गढ़ रोड स्थित नवीन मंडी में पटाखे की दुकान लगाई थी। 20 अक्तूबर को वह दुकान पर पटाखें बेच रही थीं। दुकान में रुपये, आधार कार्ड व पैन कार्ड से भरा बैग भी रखा हुआ था। इसी बीच चोर उसका बैग चोरी कर ले गए। उन्होंने आसपास के दुकानदारों से बैग चोरी होने की बात कही। लेकिन उनके बैग का कोई सुराग नहीं लगा। उन्होंने बैग चोरी होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले ...