चतरा, जून 17 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के जरूरतमंदों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से 16 जून से सभी पंचायत सचिवालयों में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। धरती आबा उत्कर्ष अभियान के तहत आयोजित इस शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाने, राशन कार्ड में सुधार करने एवं सिकल सेल की जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जनता दरबार सहित विभिन्न स्रोतों से प्राप्त आवेदनों में यह बात सामने आई है कि अनेक पात्र लाभुक आयुष्मान योजना से वंचित हैं, जिनके पास या तो राशन कार्ड नहीं है या उसमें त्रुटि है। इन्हीं समस्याओं को दूर करने हेतु यह विशेष पहल की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...