अल्मोड़ा, मई 26 -- बाल विकास विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल (दिशा कॉन्वेंट) भटकोट के 16 छात्र-छात्राओं ने अंकिता तिवारी, यश नेगी, निलेश सिंह रावत, वंदना नेगी, आकाश नेगी, धैर्य रौतेला, मानवी मेहरा, गरिमा मेहरा, भूमिका रावत, कार्तिक नेगी, सृष्टि, प्रज्ञा घुग्तियाल, युवराज भगत, गुंजन, इशिका और दीपिका रावत ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है। बच्चों के चयन पर स्कूल के शिक्षकों व अभिभावकों ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...