सीतापुर, जुलाई 26 -- सीतापुर, संवाददाता। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा शनिवार को नकल विहीन और शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हो गई है। परीक्षा को लेकर कुछ छात्र-छात्राओं के चेहरे पर उत्साह तो कुछ के चेहरे पर चिंता की लकीरे देखने को मिली। परीक्षा शहर के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में दो पालियों में संपन्न हुई है। पहली पाली सुबह आठ बजे से 11.15 बजे तक चली, जिसमें हाईस्कूल की कुल सात विषयों की परीक्षा में 73 परीक्षार्थियों में से तीन परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी, वहीं 70 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। दूसरी पाली दोपहर दो बजे से 05.15 बजे तक चली। जिसमें इंटरमीडिएट की कुल 19 विषयों की परीक्षा में 400 परीक्षार्थीयों में से 387 ने परीक्षा दी, 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं। जीआईसी के प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने बताया हाईस्कूल...