हापुड़, जनवरी 30 -- मोनाड विवि में गुरूवार को स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत क्षेत्रीय विधायक धर्मेश तोमर ने 16 छात्रों को टैबलेट का वितरण किया गया। टैबलेट मिलने से छात्र खुशी से झूम उठे। धर्मेश तोमर ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत युवाओं को डिजिटली सशक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। वर्तमान समय में समस्त विभागों के कार्यों का डिजिटलीकरण किया जा रहा है। शिक्षा का क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है। उन्होंने कहा कि संसाधनों के आभाव में कोई भी आधुनिक शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा। इस मौके पर डॉक्टर पंकज कुमार सिंह, डॉक्टर आरबी सिंह, डॉक्टर प्रताप सिंह, विकास त्यागी, डॉक्टर सोमा दास, मीडिया प्रभारी विपुल चौधरी, अमित कौशिक, प्रीति तोमर आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...