अलीगढ़, नवम्बर 26 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अजमल खान तिब्बिया कॉलेज के सोलह छात्रों को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर, यूनानी चिकित्साद्ध के पद के लिए चुना गया है। यह उपलब्धि संस्थान के लिए गर्व का विषय है। चयनित उम्मीदवारों ने तिब्बिया कालिज में कठोर शैक्षणिक और क्लीनिकल कार्यक्रमों के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त किया है, जो एएमयू की यूनानी चिकित्सा शिक्षा की मजबूत नींव और उत्कृष्टता का परिचायक है। चयनित छात्रों में डॉ. मो. हारिस, डॉ. सानिया खान, डॉ. सईद उर रहमान, डॉ. स्वालेहा अख्तर, डॉ. मुसाब सिद्दीकी, डॉ. सादिया रियाज, डॉ. मो. रुमान खान, डॉ. सना जकी, डॉ. रुश्दा सैदी, डॉ. रश्मि चैहान, डॉ. मो. तसलीम, डॉ. सदफ जहां, डॉ. अब्दुल कादिर खान, डॉ. नूरीन जहान, डॉ. शाफिया और डॉ. नाजनीन...