प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 7 -- सड़क हादसे में घायल अधेड़ बुग्गी चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। शव घर पहुंचा तो परिजन आरोपित के खिलाफ कार्रवाई को लेकर शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। पुलिस के कार्रवाई के भरोसे पर 16 घंटे बाद शुक्रवार को शव अंतिम संस्कार किया गया। बाघराय थाना क्षेत्र के अवतारपुर गांव निवासी 50 वर्षीय सन्तलाल पाल परिवार के जीवकोपार्जन को बुग्गी चलाता था। एक फरवरी को सड़क पार करते समय बाइक की टक्कर से गंभीर घायल हो गया। इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज प्रयागराज में छह फरवरी की भोर में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार की देरशाम उसका शव घर लाया गया तो परिजनों चीत्कार मच गया। शुक्रवार सुबह परिजन बाइक सवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग को लेकर शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। लोगों के काफी समझाने के ...