पलामू, अगस्त 25 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर थाना क्षेत्र के सद्दीक मंजिल चौक के समीप रविवार को पुलिस ने 16 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 35 वर्षीय राकेश कुमार उर्फ नेपाली और 27 वर्षीय राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन के निर्देश पर इन दिनों मादक पदार्थ खरीदने व बेचने वाले तस्करों के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कुछ लोग मादक पदार्थ की खरीद बिक्री करने वाले हैं। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने एक छापेमारी टीम का गठन किया। छापेमारी टीम शहर के सद्दीक मंजिल चौक चौक के पास पहुंच पर निगरानी करने लगी। इसी बीच दोपहर डेढ़ बजे अपाची मोटरसाइकिल (जेएच 03 वाई 5210) से सवार होकर दो लोग मेदिनीनगर की ओर आ रहे थे। पुलिस को देखकर दोनों युवक इधर-उधर भागने लगे। लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर दो...