अंबेडकर नगर, सितम्बर 12 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। एकलव्य स्टेडियम के हाल में खेल निदेशालय के निर्देशानुसार गुरुवार को कुश्ती फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन का चयन ट्रायल्स आयोजित किया गया। जनपदीय ट्रायल्स के बाद 16 खिलाड़ियों का चयन मंडलीय चयन ट्रायल्स के लिए किया गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी शीला भट्टाचार्य की देखरेख में आयोजित प्रतियोगिता में ग्रीको रोमन 55 किलोग्राम में सूरज सिंह, 60 किलोग्राम में सुमित कुमार, 67 किलो में आदित्य, 72 किलो में दीपक, 77 किलो में आलोक कुमार, 82 किलो में वंश चौहान, 87 किलो में सलमान और 87 किलो से अधिक में धर्मवीर का चयन मंडल के लिए किया गया। वहीं फ्री स्टाइल कुश्ती 57 किलो में आदित्य चौहान, 61 किलो में नीरज, 65 किलो में उत्कर्ष कुमार, 70 किलो में शशांक यादव, 74 किलो में प्रांजल यादव, 79 किलो में विशाल, 86 किलो में ...