चम्पावत, अगस्त 14 -- चम्पावत। लधियाघाटी क्षेत्र के भिंगराड़ा का श्री ऐड़ी बालकृष्ण मेला 15 अगस्त से होगा। मुख्य मेला 16 अगस्त को होगा। इस दौरान झांकियां निकाली जाएंगी। मंदिर समिति अध्यक्ष मुकेश महराना ने बताया कि मेले की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि खरही के क्वैराली से और भिंगराड़ा गांव से भगवान श्री कृष्ण की झांकी निकाली जाएगी। मेले के दौरान लगने वाली दुकानों, पेयजल, सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। बैठक में प्रधान प्रतिनिधि रमेश भट्ट, उमेश भट्ट, विकास सिजवाली, तुलाराम भट्ट, महेश भट्ट, खिलानन्द भट्ट, पूर्णानंद शर्मा, चंद्रशेखर जोशी, ईश्वरी दत्त, धर्मानन्द भट्ट, मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...