सीतामढ़ी, जून 13 -- सीतामढ़ी। अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा, सीतामढ़ी की बैठक गुरुवार को डुमरा हवाई मैदान में हुई। इसकी अध्यक्षता मोर्चा के जिला संयोजक राजेंद्र महतो ने की। बैठक में तेली को अति पिछड़ा वर्ग की सूची से हटाकर अलग से आरक्षण देने, रोहिणी आयोग की अनुशंसा को प्रकाशित कर लागू करने, राष्ट्रीय स्तर पर ओबीसी का वर्गीकरण कर कर्पूरी फार्मूला लागू करने आदि मुद्दे को लेकर मोर्चा द्वारा 16 जून को जिला मुख्यालय डुमरा स्थित अंबेदकर स्थल पर प्रस्तावित धरना प्रदर्शन की तैयारी की समीक्षा की गई। बैठक में नीतीश के अति पिछड़ा बनाम जननायक कर्पूरी ठाकुर के मूल अति पिछड़ा पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि, जिन उद्देश्यों के लिए हमारे महापुरुषों ने बिहार में ओबीसी का वर्गीकरण अति पिछड़ा वर्ग की संवैधानिक मान्यता देकर आरक्षण का प्रावधान किया, वह तथाकथि...