मेरठ, जुलाई 15 -- कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत दिग्गज नेता 16 जुलाई से सूबे में जोनवार समीक्षा करने निकलेंगे। समीक्षा बैठकों का दौर 16 से 21 जुलाई तक चलेगा। समीक्षा बैठक की शुरुआत 16 जुलाई को पश्चिमी जोन में मेरठ से होगी। 21 को अवध जोन की समीक्षा के साथ अभियान समाप्त होगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग चेयरमैन डॉ. सीपी राय ने 16 से 21 जुलाई तक चलने वाली जोनवार बैठक का कार्यक्रम जारी कर दिया। 16 को पश्चिमी जोन की बैठक मेरठ में होगी। इसके लिए मीडिया विभाग कांग्रेस की टीम बनाई गई है। इसमें अनिल यादव नोएडा संयोजक, अभिमन्यु त्यागी, डॉ. कुलभूषण त्रिपाठी को शामिल किया है। वहीं 17 जुलाई को ब्रज जोन की अलीगढ़ में, 18 जुलाई को बुंदेलखंड जोन की झांसी में, 19 जुलाई को प्रयाग जोन की प्रयागराज में, 20 जुलाई को पूर्वांचल जोन की बैठक अयोध्या...