जमशेदपुर, सितम्बर 14 -- जमशेदपुर।एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण उपायुक्त 16 सितंबर को करेंगे। इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है। इसी संबंध में अधीक्षक ने भी पत्र जारी कर सभी डॉक्टर एवं कर्मचारियों को समय से अस्पताल आने का निर्देश दिया है। जानकारी होगी पिछले महीने उपायुक्त ने अस्पताल का निरीक्षण किया था और कई सुधार के निर्देश दिए थे। उन्होंने यह भी कहा था कि अगले निरीक्षण में वह इन सभी कामों को फिर से देखेंगे कि दिए गए निर्देश के अनुसार उसका पालन किया गया है या नहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...