गोरखपुर, दिसम्बर 3 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता ट्रांसपोर्टनगर के वेंडिंग जोन को नगर निगम डबल स्टोरी मार्ट बनाएगा। इसमें करीब 16 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसका निर्माण और संचालन पीपीपी मोड में होगा। ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी से मुक्तेश्वर नाथ मंदिर तक बने वेंडिंग जोन का निर्माण नगर निगम ने कुछ साल पहले करीब चार करोड़ रुपये की लागत से कराया था। ताकि पटरी व्यापारियों को व्यवस्थित स्थान मिल सके। जबसे यह वेंडिंग जोन बना तब से ही यह उपेक्षित पड़ा था। इस मार्ट में भूतल और प्रथम तल पर 50-50 दुकानें बनाई जाएंगी। हर दुकान को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजली, पानी और सुरक्षा की सुविधाओं से लैस किया जाएगा। परिसर में सार्वजनिक शौचालय, पार्किंग और फूड कॉर्नर जैसी सुविधाएं भी होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...