मोतिहारी, जून 17 -- तेतरिया,निसं। राजेपुर पुलिस ने राजेपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के 16 अभियुक्त के घर पर डुगडूगी बजा कर रविवार को इश्तिहार चिपकाया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि इश्तेहार चिपकाने के दौरान अहिबरण छपरा गांव के महमद वसीम,महमद अजीम को गिरफ्तार कर लिया गया। बरियारा गांव के बंसत बैठा,राम प्रवेश बैठा,सूरुज भान बैठा,अहिबरण छपरा के महमद रफीक,कासीम,महमद अनीस,महमद अजीज,नजमूल खातुन,तबशुल खातून,जमीला खातून,सकीला खातून, तेतरिया के सबीर खान,समीर शेख के घर पर डूग डूगी बजा कर इश्तिहार चिपकाया गया। गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...