लखीसराय, अप्रैल 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहरी फुटपाथ वक्रिेता संघ के द्वारा 16 अप्रैल को नगर परिषद कार्यालय का घेराव कर प्रदर्षन किया जायेगा। यह नर्णिय गुरुवार को आश्रय स्थल में बैठक के दौरान लिया गया। संघ के सचिव कृष्णनंदन महतो ने बताया कि वर्षों से फुटपाथ पर दुकान लगाकर जीविकोपार्जन करने वाले वक्रिेताओं की उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के तहत फुटपाथ दुकानदारों को स्थायी दुकानें आवंटित की जाएं। वद्यिापीठ चौक, पतला घाट, सोनिया पोखर, रेलवे ग्राउंड, बाईपास के नीचे जैसे स्थानों पर दुकान बनाकर आवंटन की मांग की गई है। महतो ने बताया कि यदि इन मांगों को गंभीरता से नहीं लिया तो 16 अप्रैल को नगर परिषद का जोरदार प्रदर्शन और घेराव किया जाएगा। उन्होंने सभी फुटपाथ वक्रिेताओं से एकजुट होकर आंदोलन में शामिल होने ...