लखीसराय, अगस्त 3 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में आम नागरिकों की भूमि संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान और डिजिटल रिकॉर्ड को अद्यतन करने के उद्देश्य से 16 अगस्त 2025 से 20 सितंबर 2025 तक "राजस्व सेवा महा अभियान" चलाया जाएगा। इस अभियान को लेकर शनिवार को समाहरणालय में एडीएम सुधांशु शेखर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। यह अभियान जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के निर्देशानुसार संचालित होगा। बैठक में बताया गया कि भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग द्वारा दाखिल-खारिज, भू-मापी, भू-अभिलेख अद्यतीकरण, लगान, नामांतरण, संयुक्त संपत्ति का बंटवारा जैसे कार्यों को अभियान के तहत कैंप मोड में संपन्न किया जाएगा। डिजिटाइज्ड जमाबंदियों में हो रही त्रुटियों का त्वरित समाधान, छुटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन करना, और उत्तराधिकार नामांतरण के लंबित मामलों को प्राथमिकता ...