भागलपुर, अगस्त 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन 16 अगस्त को होगा। इस अवसर पर मंदिरों, ठाकुरबाड़ियों व घरों में राधा-कृष्ण का पूजन किया जायेगा। कई श्रद्धालु इस अवसर पर दिनभर व्रत रखेंगे। वहीं चंद्रोदय 11:17 बजे होगा, इस समय से लेकर मध्य रात्रि तक जन्मोत्सव मनाया जायेगा। बाबा गोपेश्वरनाथ महादेव मंदिर के महंत गोपाल स्वामी ने बताया कि जन्माष्टमी पर दिनभर व्रत रखकर रात में भगवान को माखन मिश्री व मिठाई व फल का भोग लगायें। उन्होंने बताया कि भादो महीने की कृष्णपक्ष अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण का अवतार हुआ था। जन्माष्टमी का व्रत करने से हमारे सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं। वहीं अंत समय में हमें बैकुंठ लोक की प्राप्ति होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...