आगरा, अक्टूबर 9 -- तीन माह बीत जाने के बाद भी 12 सूत्रीय मांगपत्र पर कार्यवाही न होने पर उप्र रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रांतीय नेतृत्व ने एक आंदोलनात्मक नोटिस शासन/ निगम प्रबंधन को दिया है। उप्र रोडवेज कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय मंत्री ओमप्रकाश भगौर ने कहा कि द्वितीय चरण में गुरुवार को समस्त उप्र में क्षेत्रीय प्रबंधकों के माध्यम से मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री व परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को ज्ञापन दिया गया। मांगों पर सकारात्मक विचार नहीं करने पर आंदोलन के तृतीय चरण में 16 अक्टूबर को लखनऊ स्थित परिवहन निगम मुख्यालय पर विशाल धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ आगरा क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजकुमार द्वारा की गई। करीब चार सौ कर्मचारियों ने भाग लिया। श्यामवीर सिंह, राजेंद्र चतुर्वेदी, पीपी सिंह, नवल सिंह, भरत सिंह, चंद्रव...