देवघर, सितम्बर 15 -- पालोजोरी प्रतिनिधि पालोजोरी के बसबुटिया पैक्स की नई समिति की गठन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इसके लिए 6 अक्टूबर को नामांकन दाखिल होगी। 6 अक्टूबर को ही नामांकन पत्रों की जांच व नामांकन सूची का प्रकाशन भी होगा। 7 अक्टूबर को नामांकन पत्रों पर आपत्ति, आपत्तियों का निष्पादन व वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन होगा। 8 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की वापसी के साथ नामांकन सूची का प्रकाशन व चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा। वहीं 16 अक्टूबर आमसभा व आवश्यकता पड़ने पर मतदान व मतगणना के साथ परिणाम की घोषणा की जाएगी। चुनाव प्रक्रिया को लेकर चुनाव प्रभारी कमलेश झा ने 15 सितंबर सोमवार को बसबुटिया पहुंच कर पंचायत भवन में मतदाता सूची चस्पा किया। सभी तरह की चुनाव प्रक्रिया का संचालन पंचायत सचिवालय भवन में होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...