पलामू, जनवरी 25 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस रविवार को पलामू समाहरणालय परिसर में उत्साह के साथ मनाया गया। पलामू जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त समीरा एस ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाई। कार्यक्रम के दौरान 1 जनवरी 2026 को मतदाता सूची में निबंधित हुए नए मतदाताओं को उपायुक्त एवं अन्य पदाधिकारियों ने पीवीसी मतदाता पहचान पत्र वितरित किया। विगत चुनावों एवं अन्य निर्वाचन कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं बेहतर चुनाव प्रबंधन के लिए जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से चयनित बीएलओ को भी सम्मानित किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आज भी जिले में कई ऐसे युवा हैं जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है, लेकिन उन्होंने अब तक अपना वोटर कार्ड नहीं बनवाया है। उन्होंने उपस्थित युवाओं से अ...