बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- बुलंदशहर। श्री श्याम सखा युवा मंडल के तत्वावधान में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ सोमवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष दीप्ति मित्तल ने पूजन कर कलश धारण कर किया। पालिकाध्यक्ष दीप्ति मित्तल ने कहा कि "श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन समाज में भक्ति, सद्भाव और आध्यात्मिक चेतना का प्रसार करता है। कलश यात्रा श्री राधा कृष्ण मंदिर, मोतीबाग से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों-मोतीबाग,खाटूश्याम मंदिर से कृष्णानगर, लाल तालाब से बूरा बाजार होती हुई भक्तिमय माहौल में श्री ठाकुरद्वारा मंदिर, सर्राफा बाजार पर संपन्न हुई। कलश यात्रा में महिलाएं सिर पर पवित्र कलश धारण किए, भक्ति गीतों एवं श्रीकृष्ण-मधुर नाम संकीर्तन के साथ चल रही थीं। यात्रा के दौरान नगर का वातावरण "जय श्री कृष्ण" और ...