गंगापार, फरवरी 14 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। चेन्नई में वेल्डिंग का काम करते समय सोलहवीं मंजिल से गिरे मऊआइमा के युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना आने पर घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजन युवक का शव लेने के लिए चेन्नई पहुंच गए हैं। मऊआइमा के सराय केशव उर्फ बागी निवासी 27 वर्षीय महबूब आलम पुत्र स्वर्गीय शफीक अहमद चेन्नई में वेल्डिंग का काम करता था। गुरुवार को काम के दौरान महबूब आलम का पैर फिसला और वह नीचे जमीन पर गिर गया। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। युवक के मौत की सूचना बागी गांव पहुंची तो कोहराम मच गया। परिजन शव लेने के लिए चेन्नई रवाना हो गए हैं। महबूब आलम अपने परिवार का मुख्य सहारा था। पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी, और अब महबूब के चले जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर में उसकी पत्नी और छोटे बेटे का रो-रोकर बुरा हा...