मधुबनी, सितम्बर 20 -- लौकही। अंधरामठ एवं खुटौना थाना पुलिस ने अलग- अलग कार्रवाई कर 1590 लीटर शराब,एक कार और एक स्कार्पियों को बरामद कर लिया। अंधरामठ थानाध्यक्ष दीपक कुमार के अनुसार पुलिस ने बक्रिमशेर स्कूल के निकट सड़क किनारे से 569.45 लीटर शराब से भरी एक कार और एक बाइक को बरामद कर लिया। इसी तरह खुटौना थाना पुलिस ने दुर्गीपट्टी के निकट 1020 लीटर शराब से भरी स्कॉर्पियों बरामद कर लिया। पुलिस को यह सफलता गश्ती के क्रम में मिली। यह जानकारी थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि शराब प्लास्टिक की 16 बोरियों में पैक था। इन शराबों में तीस बोतल वीयर भी शामिल था। धंधेबाज पुलिस के पीछा करने की भनक पा शराब से भरी गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...