जहानाबाद, जुलाई 20 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। जिले के 159 विद्यालयों में पोषण वाटिका में मौसमी साग सब्जी का उत्पादन हो रहा है एवं बच्चों की थाली में स्कूल परिसर में उत्पादित ताजा साग सब्जी परोसा जा रहा है। बताते चले कि मध्याह्न भोजन योजना के तहत 2023 में पोषण वाटिका योजना चालू की गई थी। योजना के तहत वैसे विद्यालय, जिनके पास जगह उपलब्ध हो में योजना के तहत साग सब्जी की खेती करने के लिए प्रावधान किया गया था। खेती की रखवाली विद्यालय के रसोइयों द्वारा की जानी है। जिले में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय की संख्या कुल 532 है। अब तक सदर प्रखंड क्षेत्र के 25, कलेर प्रखंड के 39, करपी प्रखंड के 40, कुर्था प्रखंड के 31 तथा बंसी प्रखंड के 24 मिलाकर कुल 159 विद्यालय में पोषण वाटिका के तहत साग सब्जी उगाइ जा रही है। कुछ विद्यालयों में साग सब्जी तैयार हो गया है ...