सीवान, सितम्बर 5 -- सिसवन। कचनार गांव के समीप से लगभग 159 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान गंगपुर सिसवन निवासी दुर्गेश कुमार के रूप में हुई है। इस मामले में तीन अन्य तस्कर भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चार लोग दो मोटरसाइकिल पर शराब लेकर आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने कचनार गांव के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया और शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से दो मोटरसाइकिल भी जप्त किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...