रिषिकेष, जून 17 -- सहकारी गन्ना विकास समिति के साधारण सदस्य के लिए चुनावी प्रक्रिया गतिमान है। मंगलवार को 49 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिए। 159 उम्मीदवार निर्विरोध साधारण सदस्य घोषित किए गए हैं। अब 14 उम्मीदवारों बीच चुनाव होंगे, जिसमें से 10 सदस्य चुने जाएंगे। मंगलवार को सहकारी गन्ना विकास समिति के साधारण सदस्य के चुनाव में नाम वापसी के दिन 49 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस लिए। जबकि निर्वाचन क्षेत्र 11 दूधली में तीन स्थानों पर चुनाव होगा। दूसरी निर्वाचन क्षेत्र में तीन उम्मीदवारों में से दो उम्मीदवार चुने जाएंगे। जबकि नागल बुलंदावाला में चार उम्मीदवारों में से तीन उम्मीदवारों का चयन निर्वाचन के जरिए होगा। वहीं नागल बुलंदावाला में भी चार उम्मीदवारों में से तीन साधारण सदस्यों का निर्वाचन होगा। निर्वाचन क्षेत्र डोईवाला वार्ड संख्या ...