बेगुसराय, सितम्बर 26 -- गढ़हरा(बरौनी)। बरौनी प्रखंड के आदर्श ग्राम अमरपुर स्थित मध्य विद्यालयों में किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मिर्ज़ापुर मध्य विद्यालय में 9 साल से 14 साल तक की बच्चियों को एचपीवी का टीका लगाया गया। बरौनी के चिकित्सा अधिकारी बरौनी डॉ. मनोज कुमार ने टीकाकरण का महत्व और सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर स्कूली बच्चों को जागरूक किया। एचएम इंद्रदेव सिंह, बीएमसी सुधीर कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी खेमचंद गोयल ने टीका के बारे में बताकर उन्हें जागरूक किया। मध्य विद्यालय अमरपुर में 159 लड़कियों को टीका लगाया गया। मौके पर एचएम शिवशंकर प्रसाद, डॉ. राजीव कुमार, एएनएम रानी, बबिता, कंचन, पूजा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...