फरीदाबाद, अक्टूबर 13 -- फरीदाबाद। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई। इसके तहत शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाई गई। तीन दिनों तक चलने वाले अभियान में लगभग सात लाख बच्चों को पोलियो की खुराक (ड्रॉप्स) पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. रचना मिश्रा बताया कि अभियान के तहत 1586 पोलियो बूथों पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसके पश्चात 13 और 14 अक्तूबर को स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर उन बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाएंगी, जो बूथ दिवस पर किसी कारणवश छूट गए होंगे। इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग, आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता और स्थानीय प्रशासन मिलकर सहयोग लिया जाएगा। अभियान के तहत पहले दिन 40 प्रतिशत बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। डॉ. रचना मिश्रा ने जिलेवा...