मोतिहारी, नवम्बर 12 -- रक्सौल,नगर संवाददाता। रक्सौल विधान सभा क्षेत्र में मंगलवार सात बजें सुबह से मतदान केन्द्रों पर वोट देने के लिए मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। पुरुष से अधिक महिला मतदाताओं ने दमखम दिखाए। रक्सौल प्रखंड के 125 वूथों पर महिला मतदाताओं का मतदान के प्रति काफी उत्साह दिखा। रक्सौल के जोकियारी बूथ संख्या 76,77,78 पर महिला व पुरुष वोटर की लम्बी कतारें देखी गई। वोट देने गए लालबाबू साह,प्रमीला देवी,उर्मिला देवी आदि ने बताया कि जोकियारी स्कूल में तीन बूथ हैं,बूथ के समीप सड़क पर एक से दो फुट जलभराव से मतदान में परेशानी हुई। नयका टोला उर्दू स्कूल बूथ संख्या 155,156,157 व 158 बूथ पर महिला व पुरुष वोटरों की सुबह से ही लम्बी कतारें रही। इस बूथ पर 71 वर्षीया बतूल खातून ने बताया कि वोट देने के लिए रातभर जगी रहीं । वह अपने पोता के साइक...