जमशेदपुर, फरवरी 20 -- शहर के सभी सीबीएसई और आईसीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों में आरक्षित सीटों पर आवेदन की प्रक्रिया की अंतिम तिथि 20 फरवरी तक है। आरक्षित सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 फरवरी से शुरू हुई थी। अबतक 1570 सीटों के लिए 3000 से अधिक आवेदन आए हैं। आवेदन के बाद बाद बीपीएल सीटों के लिए कोई भी तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी। बीपीएल सीटों पर इस बार नामांकन के लिए मारामारी है। पिछले सत्र में बीपीएल सीटों के लिए 2740 आवेदन आए थे। इस बार 3000 से अधिक आवेदन आए हैं। अंतिम तिथि तक यह संख्या और बढ़ सकती है। 2025-26 की आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्क्रूटनी और उसके बाद सर्टिफिकेट जांच शुरू होगी। जांच में सही पाए गए आवेदनों को ही स्कूलों में एडमिशन के लिए भेजा जाएगा। जिला शिक्षा विभाग आवेदनों को 10 से 15 मार्च तक स्कूलों को भेजेगा। आ...