फतेहपुर, नवम्बर 13 -- जाफरगंज। बहु प्रतीक्षित रिंद नदी के पुल निर्माण का इंतजार समाप्त हो गया। गुरुवार को बकायदा पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री और क्षेत्रीय विधायक ने 1554.11 लाख की लगात से होने वाले निर्माण के लिए भूमि पूजन भी कर दिया गया है। पुल निर्माण से दर्जनों गांवों के लोगों को लम्बी दूरी तय करने से छुटकारा मिल सकेगा। ग्रामीणों ने खुशी का इजहार किया है। खजुहा विकास खंड के गांव रणमस्तपुर कुन्हु डेरा के मध्य रिंद नदी खर्रउवा घाट में पुल निर्माण को हरी झंडी मिल गई। जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भूमि पूजन किया। ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। बताया गया कि वर्ष 2023 में रणमस्तपुर से नरैचा के मध्य पुल बनवाये जाने को लेकर शासन से स्वीकृति मिली थी। जिसको लेकर भाकियू ने कार्य स्थल ...