छपरा, सितम्बर 22 -- दाउदपुर (मांझी)। दाउदपुर थाना पुलिस ने सोमवार को विशेष अभियान के तहत दो स्थानों पर छापेमारी कर 155 लीटर देसी शराब बरामद की और तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दाउदपुर चट्टी से 5 लीटर शराब और एक बाइक के साथ अंकित कुमार को पकड़ा। वहीं, दाउदपुर गांव में ई-रिक्शा से 150 लीटर शराब ले जा रहे जैतपुर तिवारी टोला निवासी संदीप कुमार और छपरा दलदली बाजार निवासी डब्लू कुमार को गिरफ्तार किया गया और धंधे में संलिप्त वाहन को जब्त कर लिया गया। वहीं आवश्यक पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में छपरा भेज दिया। मारपीट के फरारी अभियुक्त को पुलिस किया गिरफ्तार तरैया । स्थानीय थाना पुलिस टीम ने समकालीन अभियान के तहत फेनहारा गांव में छापेमारी कर ब्रह्मा प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस सम्बंध में थानाध...