मुरादाबाद, जुलाई 8 -- क्षेत्र के ग्राम रामपुर घोगर में मंगलवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर रामपुर घोगर में शिव मंदिर के पास समाजसेवी रविंद्र प्रताप और मास्टर सुरेश कुमार के द्वारा लगाया गया। शिविर में क्षेत्र के मरीजों की निशुल्क जांच और चिकित्सा के लिए उत्तराखंड से डॉक्टर फैजान, डॉक्टर मोहम्मद रमीज, कपिल शर्मा, डॉक्टर अजय कुमार, डॉक्टर राजकुमार उपस्थित रहे। चिकित्सकों की टीम ने शिविर के माध्यम से शिविर में आए हुए 155 मरीजों की नाक, कान, गला, आंख, शुगर, बीपी आदि की निशुल्क जांच के उपरांत सभी को दवाइयों का वितरण भी निशुल्क किया। शिविर में सहयोगात्मक भूमिका मार्केटिंग मैनेजर डॉक्टर मोहम्मद रमीज की रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...