भागलपुर, मई 28 -- रसलपुर थाना की पुलिस ने मंगलवार को वाहन जांच के दौरान रामपुर खड़हरा गांव के पास से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो शराब तस्कर को 155 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। शराब ढोने में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया। रसलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सबौर थाना क्षेत्र के हरिकिशोर मंडल के पुत्र अंकित कुमार और अनिमेष कुमार के रूप में हुई है। दोनों भाई झारखंड की ओर से शराब लेकर आ रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...