रुद्रपुर, फरवरी 15 -- रुद्रपुर, संवाददाता। पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार सुबह पांच बजे ग्राम दानपुर के पास एक गोदाम से अवैध लकड़ी बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपियों के पास से 155 नग खैर बरामद किया है। तराई केन्द्रीय वन प्रभाग के डीएफओ उमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि शनिवार सुबह वन विभाग को ग्राम दानपुर के पास एक खंडरनुमा गोदाम में अवैध खैर की लकड़ी होने की सूचना मिली थी। इस पर सुबह पांच बजे रुद्रपुर पुलिस, टांडा और पीपलपड़ाव रेंज स्टाफ की संयुक्त टीम ने गोदाम में छापेमारी की। इस दौरान टीम को मुकन्दपुर थाना गदरपुर निवासी अस्मे अली पुत्र फरजन अली और मरवाला थाना केलाखेड़ा निवासी रेशम सिंह पुत्र भगवान सिंह को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर गोदाम में अवैध रूप से रखी हुए 155 नग खैर की लकड़ी बरामद हुई। डीएफओ ने बताया ...