हरदोई, दिसम्बर 20 -- हरदोई। जिले में 24 वर्ष तक आयु के कुल 1,55,979 संदिग्ध मतदाताओं की गहन जांच कराई जाएगी। यह कार्रवाई राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य पंचायत चुनाव से पहले मतदाता सूची को शुद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाना है। सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय अभय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जांच की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में दर्ज ऐसे मतदाता, जिनकी आयु, निवास, मृत्यु या स्थानांतरण से संबंधित संदेह है, उनकी पात्रता की पुष्टि पूर्व मतदाता सूची से की जाएगी। इसके साथ ही सभी तहसीलों को संदिग्ध मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि संबंधित बीएलओ, ग्राम पंचायत सचिव और नगरीय निकाय कर्मी घर-घर जाकर सत्यापन कर सकें। जांच के दौरान यह देखा जाएगा कि मतदाता की आ...