प्रयागराज, मई 24 -- प्रयागराज। जिले में बनने तो 1540 अमृत सरोवर हैं, लेकिन अब तक महज 583 अमृत सरोवरों का ही निर्माण हो सका है। इस साल भी मात्र 99 नए अमृत सरोवरों के निर्माण के लिए स्थान चिह्नित किया जा सका है। 57 अन्य जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। इस साल मनरेगा के तहत 99 नए अमृत सरोवरों का निर्माण होगा, जिसे चिह्नित कर लिया गया है। जिले में सभी ग्राम पंचायत में एक अमृत सरोवर का निर्माण कराना है। यानी यहां पर कुल 1540 अमृत सरोवर बनाए जाएंगे। सीडीओ ने निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और अफसरों से कहा कि नए अमृत सरोवरों के लिए स्थान को शीघ्र ही चिह्नित करें, जिससे लक्ष्य के सापेक्ष काम को कराया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...