सहरसा, मई 15 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। टी आर ई 3 में नवचयनित 154 शिक्षकों ने बीआरसी कार्यालय में बुधवार को योगदान लिया। प्रभारी बीईओ आशीष कुमार सिंह व लेखापाल धीरज कुमार द्वारा मौजूद अभ्यर्थी को नियोजन पत्र दिया गया। लेखापाल ने बताया कि कक्षा 1-5 वर्ग में 63, कक्षा 6-8 में 33, कक्षा 9-10 में 23 सहित कक्षा 11-12 में 25 शिक्षकों को नियोजन पत्र दिया गया है। सभी शिक्षकों को दी गई नियोजन पत्र के आधार पर संबंधित विद्यालय में योगदान लेने की बात कही गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...