उरई, जून 7 -- उरई।संवाददाता यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध परिवहन महकमा सख्त है। जिले में लगातार चल रहे अभियान के दौरान डेढ़ सौ से अधिक वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। शासन के निर्देश पर जिले भर में निजी वाहनों के व्यवसायिक उपयोग एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध लगातार चेकिंग अभियान जारी है। इस दौरान वाहन चलाने के दौरान मोबाइल के प्रयोग, नशे में वाहन चलाने के साथ ही बिना वैध प्रपत्रों के वाहन चलने वाले 154 वाहन चालकों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा है। वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि अभियान लगातार जारी है। कोई भी वाहन चालक बिना वैध प्रपत्रों के अपने वाहन को मार्ग पर संचालित न करें साथ ही नशे की...