मुजफ्फरपुर, अगस्त 30 -- गोरौल,हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के गोरौल डीहवारनी स्थान के निकट पुलिस ने छापेमारी कर 1532 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। अपर थानेदार प्रशांत कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि कंटेनर से कुछ सामान उतारा जा रहा है। वहां पहुंचने पर पुलिस की गाड़ी देखकर लोग भाग गए। कंटेनर की तलाशी लेने पर 173 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई। ट्रक और बाइक जब्त कर ली गई है। थानेदार सुनील कुमार ने बताया कि तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...