मधुबनी, सितम्बर 15 -- बासोपट्टी, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत सीमा स्तंभ संख्या 277/01 के पास पुलिस गश्ती टीम ने सोमवार को कार्रवाई की। गश्ती दल ने नेपाल से अवैध रूप से लाई जा रही शराब और एक मोटरसाइकिल को जब्त किया। वहीं तस्कर पुलिस को चकमा देकर नेपाल की ओर भागने में सफल हो गया। भंडार चौक के नजदीक गश्ती कर रही पुलिस टीम ने एक मोटरसाइकिल सवार को देखा, जिस पर बोरी लदी हुई थी। पेट्रोलिंग टीम को देखते ही वह व्यक्ति मोटरसाइकिल छोड़कर नेपाल की ओर भाग गया। पुलिस ने मौके पर मोटरसाइकिल और बोरियों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल तथा शराब की कुल 510 बोतलें यानी लगभग 153 लीटर बरामद की गईं। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि जब्त की गई शराब और मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया गया है और अज्ञात तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आ...