हरिद्वार, जून 23 -- सिडकुल थाना पुलिस ने सोमवार को प्रीत विहार और रामनगर कॉलोनी में अभियान चलाकर 153 मकानों का सत्यापन किया। इस दौरान 54 मकान मालिकों की ओर से किरायेदारों का पुलिस सत्यापन नहीं कराए जाने पर उनका 5.40 लाख रुपये का चालान किया। एसएसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने उपनिरीक्षक अनिल बिष्ट, महिला उपनिरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट, एएसआई संजय चौहान और हरिश्चंद्र के साथ अभियान चलाया। बताया कि कई स्थानों पर कई साल से किरायेदार रह रहे हैं, लेकिन मकान मालिकों ने उनका पुलिस सत्यापन नहीं कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...