मिर्जापुर, जुलाई 12 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के अनगढ़रोड स्थित क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय में शुक्रवार को मॉडल कॅरियर सेंटर एवं क्षेत्रीय सेवा योजन कार्याल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रोजगार मेले में 153 बेरोजगार युवओं का चयन विभिन्न पदों के लिए किया गया। रोजगार मेले में प्रदेश की कुल छह कंपनियों के प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार आदि लेने कर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया। मेले में कुल 412 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इस दौरान जिला सेवा योजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह सहित अन्य कर्मचारियों से सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...