गिरडीह, अगस्त 26 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड के भतुआटांड़ स्थित नव प्राथमिक विद्यालय की स्थिति किसी से छुपी नहीं है। यहां शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। हैरानी की बात यह है कि विद्यालय में नामांकित 153 बच्चों की पढ़ाई सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे चल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षा विभाग की उदासीनता और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा यहां पढ़ने वाले मासूम बच्चे भुगत रहे हैं। विद्यालय में शिक्षक की भारी कमी के कारण बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलना तो दूर ढंग से क्लास तक नहीं हो पा रही है। एक ही शिक्षक को एक साथ सभी कक्षाओं की पढ़ाई के साथ सरकार के आदेशों का पालन करते हुए रिपोर्ट बनाने के साथ विद्यालय की पूरी जिमेवारी संभालनी पड़ती है। इसके चलते न तो बच्चों पर व्यक्तिगत ध्यान दिया जा रहा है और न ही पाठ्य...