सासाराम, अप्रैल 24 -- सासाराम, नगर संवाददाता। हज 2025 के लिए 54 हज यात्री रोहतास से हज यात्रा पर जायेंगे। इन सभी हज यात्रियों का वैक्सीनेशन (टीकाकरण) कार्य गुरुवार को पूरा हो गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि वैक्सीनेशन हेतु 22 व 24 अप्रैल की तिथि निर्धारित थी। गुरूवार को सदर अस्पताल से 52 हज यात्रियों द्वारा वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूर्ण करा ली गई है। बताया कि शेष दो हज यात्री द्वारा दूरभाष पर बताया गया है कि मुम्बई में ही टीकाकरण करा लिया गया है। बताया कि निर्धारित तिथि पर सभी यात्री हज के लिए रवाना होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...