देवघर, जून 29 -- देवघर। देवघर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित मासिक लोक अदालत में कुल मिलाकर 152 मामलों का निष्पादन किया गया, जबकि 8,53,396 रुपये के समझौते तय किए गए। देवघर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संदीप निशित बारा ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्राधिकार के अध्यक्ष-सह-प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार के निर्देशन में आयोजित इस मासिक लोक अदालत में मामलों के निष्पादन हेतु कुल चार बेंचों का गठन किया गया था, जिनमें न्यायिक पदाधिकारियों समेत डालसा से जुड़े अधिवक्ताओं को शामिल किया गया था। बेंच संख्या एक में कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय बेंच का गठन किया गया था, जबकि बेंच संख्या 2 में जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम राजी...